खेकड़ा,31 जुलाई 2025 (यूटीएन)। पार्श्वनाथ अतिशय क्षेत्र बड़ागांव स्थित प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर में गुरुवार को पारसनाथ निर्वाण महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव के दूसरे दिन भव्य रथ यात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने पारस प्रभु पर निर्वाण का लड्डू चढ़ाया और पुष्प वर्षा कर श्रद्धा अर्पित की।
रथ यात्रा मंदिर से पूजा-अर्चना के साथ प्रारंभ हुई, जो त्रिलोक तीर्थ, वृद्धाश्रम होते हुए साधुवृत्ति आश्रम स्थित पांडुकशिला तक पहुंची। वहां पारस प्रभु का जलाभिषेक किया गया। रथों पर इंद्र-इंद्राणियां सवार रहीं और सौधर्म इन्द्र द्वारा रत्नों की वर्षा की जाती रही। रथयात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने जयघोष के साथ उत्सव को धार्मिक उल्लास में सराबोर कर दिया।
अनुष्ठान का संचालन प्रतिष्ठाचार्य पं जयकुमार निशांत (टीकमगढ़) ने किया। व्याख्यान वाचस्पति डॉ श्रेयांश कुमार जैन ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया। रथयात्रा मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई, जहां पारस प्रभु को बेदी पर विराजमान कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई। कार्यक्रम का संचालन मंदिर कमेटी के सुखमाल चंद जैन, सुभाष चंद जैन, अरुण जैन, प्रमोद जैन, प्रांशु जैन, पदम सैन जैन, अंकुश जैन आदि ने किया।
*संतों का रहा पावन सानिध्य*
महोत्सव में एलाचार्य त्रिलोक भूषण महाराज, मुनि प्रभावना भूषण महाराज, आर्यिका चंद्रमति माता, मुक्ति भूषण माता, दृष्टि भूषण माता, आर्षमति माता व अनुभूति भूषण माता का पावन सानिध्य प्राप्त हुआ। कवियों ने किया प्रभु का गुणगान रात्रि में भव्य कवि सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें मेरठ की चर्चित कवयित्री अनामिका अंबर ने काव्यपाठ कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। कवि सौरभ जैन सुमन, प्रतीक गुप्ता (हास्य), विनोद पाल, गीतकार मेघ श्याम मेघ, अमन जैन आदि ने सामाजिक, वीर रस, हास्य और भक्ति से ओतप्रोत रचनाओं की प्रस्तुति दी।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |