बडौत, 31 जुलाई 2025 (यूटीएन)। नगर के पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पारस विहार में, जैन मिलन नगर बड़ौत शाखाओं के सौजन्य से , राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र जैन राजकमल के नेतृत्व में भगवान पारसनाथ निर्वाण लाडू हर्षोल्लास से चढ़ाया गया। इस दौरान भारी बारिश के बावजूद जैन मिलन नगर,महिला नगर,युवा नगर,युगल नगर अरिहंत/सिद्ध के सैकड़ों वीर वीरांगना व बच्चे बैंडबाजे के साथ नाचते हुए पारस विहार मंदिर पहुंचे,जहां पर पारस विहार मंदिर कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं का जोरदार स्वागत किया गया। सभी ने भक्ति भाव से 23 निर्वाण लाडू भगवान पारसनाथ को समर्पित किए।
पारस विहार मंदिर कमेटी द्वारा की गई सुंदर व्यवस्था के मध्य पारसनाथ भगवान के जयकारे लगाए जाते रहे।कार्यक्रम में नरेंद्र राजकमल,राजेश भारती,अतुल जैन,सुनील जैन,वीरेंद्र पिंटी,वरदान जैन,राकेश जैन,सुधीर जैन,विनय जैन,अनिल जैन,शुभम जैन, गौरव जैन,विशेष जैन,अमन जैन, सुशील जैन,राजेंद्र जैन,धनेंद्र जैन आदि उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |