खेकड़ा,24 जुलाई 2025 (यूटीएन)। सावन मास में भगवान शिव की भक्ति के रंग हर ओर बिखरे हैं।श्रद्धा, समर्पण और संकल्प से परिपूर्ण कावड़ यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह आत्मशुद्धि का मार्ग भी है। इसी क्रम में गुरुवार को समय से खेकड़ा पहुंची डाक कावड़ टीम का नगर में भव्य स्वागत किया गया।
नगरपालिका परिषद खेकड़ा के चेयरपर्सन प्रतिनिधि सुनील धामा ने टीम के शिवभक्तों को शील्ड भेंट कर सम्मानित किया व कहा कि शिवभक्तों की सेवा करना पुण्य का कार्य है। शिव के नाम पर निकली हर यात्रा मोक्ष की ओर बढ़ा एक कदम है। डाक कावड़ टीम में नरेंद्र धामा, मनोज धामा, पिंटू, नरेश, राहुल, संदीप, जयवीर समेत अन्य शिवभक्त शामिल रहे, जिन्होंने हरिद्वार से गंगाजल लाकर भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करने का संकल्प लिया।
*हर हर महादेव’ के जयकारों से गूंज उठा नगर*
कावड़ टीम के नगर में प्रवेश करते ही श्रद्धालुओं ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। गगनभेदी ‘हर हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के नारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। भक्तों का कहना था कि, शिव ही सत्य हैं, शिव ही शक्ति हैं। सावन में भोलेनाथ का स्मरण करने मात्र से जीवन के समस्त संकट दूर हो जाते हैं।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |