खेकड़ा, 22 जुलाई 2025 (यूटीएन)। महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में आदर्श पब्लिक स्कूल की शिक्षिकाओं व छात्र छात्राओं ने कालेसिंह मंदिर के प्रांगण में भक्तिमय प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। उनके द्वारा की गई शिव स्तुति ने वहां मौजूद जन समुदाय ने भी भावविभोर होकर बोल बम के जयघोष से उनका उत्साह वर्धन किया।
इस दौरान उनके द्वारा गाए भजनों ने शिव भक्तों के उत्साह को बढ़ाया। वहीं शिव पार्वती बनकर आए बच्चों ने, शिव पार्वती की अनेक झांकियों का प्रदर्शन किया और अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। वहां उपस्थित भक्तजनों ने भी कार्यक्रम में सहयोग दिया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
शिव और गौरा का वेश धरे पार्थ और इनाया ने सभी का मन मोह लिया। मंदिर का पूरा प्रांगण शिव के जयकारों से गूंज उठा, और वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या कोमल शर्मा ,रेखा शर्मा, नीतू पांडे, राधिका शर्मा, अंजलि, शिवानी वर्मा,दीपा शर्मा, दीपा चौहान,पायल धामा,खुशी धामा, ईशा यादव,सारिका रस्तोगी, नीतू धामा आदि का भी सहयोग रहा।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |