पुरा महादेव,22 जुलाई 2025 (यूटीएन)। श्रावण मास के पुरा महादेव मंदिर में परिसर में वार्षिक श्रावण मेला व कांवड़ियों के आने के साथ ही स्वास्थ्य शिविर भी शुरू हो गया है। वहीं मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। गतदिवस डिप्टी सीएमओ व मेला प्रभारी डॉ यशवीर ने जहां मेला स्थल का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ड्यूटी का जायजा लिया।
वहीं दूसरे दिन स्वयं भी श्रद्धालुओं की मरहम पट्टी करते व दवाई देते नजर आए। साथ ही मौके पर मौजूद चिकित्सा कर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए और स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
डॉ यशवीर ने कहा कि, मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर, एंबुलेंस सेवा, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है ,ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभाग भी सतर्क हैं। प्रशासन द्वारा सुरक्षा, पेयजल, शौचालय और साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए विशेष निगरानी की जा रही है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |