बागपत,21 जुलाई 2025 (यूटीएन)। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा व दूसरे सोमवार को पश्चिमी यूपी सहित हरियाणा व दिल्ली के श्रद्धालुओं में आस्था के केंद्र बने प्रसिद्ध परशुरामेश्वर पुरा महादेव मंदिर में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने स्वयं सुबह से ही मंदिर की व्यवस्था आदि के लिए स्वयं मोर्चा संभाला व मंदिर परिसर एवं आसपास के कांवड़ मेले क्षेत्र का निरीक्षण कर सुरक्षा, स्वच्छता एवं व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया।
इसबीच श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा विकसित कांवड़ यात्रा एप को अब तक 16,480 से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा उपयोग किया जा चुका है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने निर्देश दिए कि, मंदिर परिसर के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर कांवड़ यात्रा एप के क्यूआर कोड प्रदर्शित किए जाएं, ताकि श्रद्धालु इस एप का उपयोग कर पार्किंग स्थल, बस अड्डा, पेयजल व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट, कंट्रोल रूम नंबर सहित मंदिर परिसर में उपलब्ध सभी सुविधाओं की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि इस एप का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिकाधिक श्रद्धालुओं को इसका लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर में पार्किंग तक लगाए गए बैरीकेडिंग, स्वास्थ्य शिविरों की उपलब्धता, साफ-सफाई की स्थिति, सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था सहित संपूर्ण व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो तथा मंदिर आने-जाने वाले मार्गों पर निरंतर साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।
स्वास्थ्य शिविरों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों से जानकारी प्राप्त की तथा औषधियों, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था और एम्बुलेंस की उपलब्धता की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ के दौरान किसी भी प्रकार की आपात स्थिति के लिए पूरी तैयारी के साथ तैनात रहें। बैरीकेडिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर, उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं को सुव्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ाया जाए तथा नियंत्रण कक्ष से लगातार निगरानी की जाए।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रावण मास की भीड़ को ध्यान में रखते हुए आपसी समन्वय से कार्य करें तथा हर विभाग अपनी जिम्मेदारी का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें।
गौरतलब है कि पुरा महादेव मंदिर सावन मास में उत्तर प्रदेश और हरियाणा सहित विभिन्न राज्यों से आने वाले लाखों शिवभक्तों की आस्था का केंद्र होता है। प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं ताकि यात्रा सुरक्षित, व्यवस्थित एवं श्रद्धापूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |