Sunday, August 31, 2025

National

spot_img

सरस्वती माता का 29 वां चातुर्मास समारोह श्रद्धा और भक्ति के साथ शुरू, नपा अध्यक्षा नीलम धामा रही मुख्य अतिथि

खेकड़ा, 20 जुलाई 2025 (यूटीएन)। पार्श्वनाथ धर्नेन्द्र पद्मावती धाम में साध्वी श्री सरस्वती माता जी का 29 वां चातुर्मास भव्य रूप से आरंभ हुआ। समारोह की शुरुआत पारंपरिक रीति-रिवाजों और 11 मंगल कलशों की स्थापना के साथ हुई। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में माता जी को 51 चोले चढ़ाकर मंगल उद्घोष किया गया।

मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीलम धामा रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु पारसनाथ की पूजा से हुई, जिसके बाद सरस्वती माता जी को मंच की चौकी पर विधिवत् विराजमान किया गया।

अनुष्ठान में श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और सेवा भाव से भाग लिया। दीप प्रज्वलन मीनू जैन, फूल-माला अर्पण निक्की जैन, आरती बबिता जैन, वस्त्र भेंट मंजू जैन, शास्त्र भेंट तनुजा जैन, पाद प्रक्षालन रजनी जैन, पंचमेवा अर्पण सतीश जैन, मनोज जैन, छप्पन भोग अर्पण लाजपत जैन, मिठाई अर्पण मंजू जैन, फल अर्पण दीपा जैन, मुख्य चोला अर्पण दिव्या जैन ने किया। भक्ति संगीत से वातावरण को भक्तिमय बनाने का कार्य हिमांशु जैन और आर्यन जैन ने किया। उन्होंने मधुर भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

अपने प्रवचन में सरस्वती माता ने चातुर्मास का महत्व बताते हुए कहा कि वर्षा ऋतु में जीवों की रक्षा के उद्देश्य से जैन संत स्थिर रहकर तप, साधना और प्रवचन के माध्यम से समाज को मार्गदर्शन देते हैं। उन्होंने सभी को संयम और अहिंसा का पालन करने की प्रेरणा दी। समारोह में जनेश्वर दयाल जैन, नरेश जैन, दीपा, रेखा, श्रद्धा, मीनू, मंजू, बबीता, रजनी, निक्की, तनुजा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। चातुर्मास का यह आयोजन धार्मिक आस्था, भक्ति और सेवा की एक सुंदर मिसाल बना।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

सरस्वती माता का 29 वां चातुर्मास समारोह श्रद्धा और भक्ति के साथ शुरू, नपा अध्यक्षा नीलम धामा रही मुख्य अतिथि

खेकड़ा, 20 जुलाई 2025 (यूटीएन)। पार्श्वनाथ धर्नेन्द्र पद्मावती धाम में साध्वी श्री सरस्वती माता जी का 29 वां चातुर्मास भव्य रूप से आरंभ हुआ। समारोह की शुरुआत पारंपरिक रीति-रिवाजों और 11 मंगल कलशों की स्थापना के साथ हुई। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में माता जी को 51 चोले चढ़ाकर मंगल उद्घोष किया गया।

मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीलम धामा रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु पारसनाथ की पूजा से हुई, जिसके बाद सरस्वती माता जी को मंच की चौकी पर विधिवत् विराजमान किया गया।

अनुष्ठान में श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और सेवा भाव से भाग लिया। दीप प्रज्वलन मीनू जैन, फूल-माला अर्पण निक्की जैन, आरती बबिता जैन, वस्त्र भेंट मंजू जैन, शास्त्र भेंट तनुजा जैन, पाद प्रक्षालन रजनी जैन, पंचमेवा अर्पण सतीश जैन, मनोज जैन, छप्पन भोग अर्पण लाजपत जैन, मिठाई अर्पण मंजू जैन, फल अर्पण दीपा जैन, मुख्य चोला अर्पण दिव्या जैन ने किया। भक्ति संगीत से वातावरण को भक्तिमय बनाने का कार्य हिमांशु जैन और आर्यन जैन ने किया। उन्होंने मधुर भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

अपने प्रवचन में सरस्वती माता ने चातुर्मास का महत्व बताते हुए कहा कि वर्षा ऋतु में जीवों की रक्षा के उद्देश्य से जैन संत स्थिर रहकर तप, साधना और प्रवचन के माध्यम से समाज को मार्गदर्शन देते हैं। उन्होंने सभी को संयम और अहिंसा का पालन करने की प्रेरणा दी। समारोह में जनेश्वर दयाल जैन, नरेश जैन, दीपा, रेखा, श्रद्धा, मीनू, मंजू, बबीता, रजनी, निक्की, तनुजा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। चातुर्मास का यह आयोजन धार्मिक आस्था, भक्ति और सेवा की एक सुंदर मिसाल बना।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES