[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




रामलीला में हनुमान बनने वाले यूनुस आहत हैं अपने विरुद्ध किए जा रहे दुष्प्रचार से

साम्प्रदायिक और धार्मिक सौहार्द की मिसाल बने अग्रवाल मंडी टटीरी के मो यूनुस को पूरा कस्बा ही नहींं बल्कि आसपास के देहात के रामलीला के दर्शक हनुमान के रूप में जानते और सम्मान देते रहे हैं

बागपत, 06 मई 2023 (यूटीएन)। साम्प्रदायिक और धार्मिक सौहार्द की मिसाल बने अग्रवाल मंडी टटीरी के मो यूनुस को पूरा कस्बा ही नहींं बल्कि आसपास के देहात के रामलीला के दर्शक हनुमान के रूप में जानते और सम्मान देते रहे हैं, किंतु वार्ड मैम्बरी के लिए प्रत्याशी बनने के लिए लोगों के निवेदन को स्वीकार कर जबसे उसने नामांकन किया, तब से चुनावी फायदा उठाने वाले उनकी साफ सुथरी छवि को बट्टा लगाने से भी नहींं चुक रहे हैं | यह सब तो तब हो रहा है, जब उनके भाई शेर खान भी लक्ष्मण की भूमिका निभाते हैं | दूसरी ओर लोग इसे विपक्षियों द्वारा अपनाया जा रहा ओछा चुनावी हथकंडा मान रहे हैं |
टटीरी की रामलीला में हनुमान का प्रशंसनीय अभिनय कर आयोजकों के साथ ही दर्शकों, अतिथियों तथा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद तत्कालीन एसपी नीरज कुमार जादौन द्वारा भी प्रशंसित हुए मो यूनुस ने जब से वार्ड 11 में सभासद बनने के लिए नामांकन किया तभी से उनके विरुद्ध बेसिरपैर का प्रचार किया जाने लगा है | इससे आहत हुए यूनुस का कहना है कि, रामभक्त होने के नाते, ऐसा दुष्प्रचार नहींं किया जाना चाहिए | कहा कि, हनुमान का पाठ करते समय जो भावना उसके मन में होती है, वह आज भी कायम है, लेकिन मतदाताओं की वोट पाने की खातिर ओछे हथकंडे व दुष्प्रचार उसकी भावनाओं को ठेस पहुंचती है | कहा कि, वह साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम रखने की खातिर ही चुनाव मैदान में उतरे हैं |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें