बड़ौत, 02 मई 2023 (यूटीएन)। राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन प्रत्याशी बबीता तोमर के कार्यालय का गांधी रोड पर उद्घाटन हुआ | उद्घाटन अवसर पर गठबंधन प्रत्याशी बबीता तोमर के पति अश्वनी तोमर ने कहा, अबकी बार नगर पालिका चुनाव में गठबंधन को सर्व समाज का समर्थन मिल रहा है, उसके लिए सभी बडे
बुजुर्गों का आशीर्वाद फलीभूत हो रहा है और गठबंधन प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत के साथ ही नगर के बहुमुखी विकास का रास्ता साफ हो रहा है |
कहा कि, रालोद प्रत्याशी बबीता तोमर की जीत होने पर बड़ौत की जनता को विकास के साथ ही अपनत्व और भाईचारा भी नसीब होगा |
इस अवसर पर महेश चन्द जैन अध्यक्ष स्थानक जैन समाज मंडी, प्रवीण जैन अध्यक्ष दिगंबर जैन समाज , अतुल जैन महामंत्री दिगंबर जैन समाज, धनेंद्र जैन सचिव जैन डिग्री कॉलेज, संतोष जैन एडवोकेट अध्यक्ष जैन स्थानक मूर्तिपूजक संघ, डॉ योगेश जिंदल प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय वैष्णव उत्तर प्रदेश,
सुभाष अग्रवाल संदीप सिंघल ,सतीश जैन, आनंद जैन, अमित जै, वीरेंद्र लौहड्डा सहित डा भारतीय व समाज के सैकड़ों व्यक्ति मौजूद रहे | उद्घाटन समारोह में बार बार रालोद जिंदाबाद व बबीता तोमर के समर्थन में जोरदार नारेबाजी होती रही |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |