पंजाब, 10 अप्रैल 2023 (यूटीएन)। पुरुषोत्तम महावीर दल एवं संकीर्तन मंडल की ओर से लाला लालचंद धर्मशाला मेें सातवें स्थापना दिवस की शुरूआत शिअद के शहरी अध्यक्ष प्रेम चंद चक्की वाला ने ज्योति प्रज्वलित की रस्म अदा करके की। इस दौरान समाज सेवी समाज सेवी जगदीश बत्तरा, ज्योति पूजन सैशन जज फिरोजपुर के रीडर नरेश मित्तल ने अपने परिवार सहित संपन्न करवाई गई। इस दौरान श्याम सेवा सोसायटी के भजन गायक धर्मेन्द्र शर्मा, संध्या गर्ग तथा जीतू शर्मा फरीदकोट वालों ने किस्मत दा खोल दे ताला मेरे बाला जी महाराज, लड्डू राम नाम का खा ले तेरा हो जाएगा बेड़ा पार, वीर हनुमाना अति बलवाना आदि भजनों का गायन करके आस्था की ब्यार बिखेरी।
वहीं सत्गुरु दरबार मुक्तसर साहिब से पहुंचे गुरु जी ने अपनी प्रव चनों की महिमा का रसपान करके श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। इस दौरान जय श्री राम, जय वीर हनुमाना, राधे-राधे श्याम मिला दे के जयघोष जयकारों के बीच खचाखच भरा पंडाल राम नाम की महिमा में डूब गया। इस मौके पर पुरुषोत्तम महावीर दल के अध्यक्ष ब्रिजेश नौहरिया, कोषाध्यक्ष राजिंदर सिंगला, हर्ष ब् ाांसल आदि पदाधिकारियों ने आए मुख्यतिथियों को बाला जी महाराज का स्वरूप देकर सम्मानित किया गया। संकीर्तन की समाप्ति पर आरती करके आए हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर पुरुषोत्तम महावीर दल के अध्यक्ष ब्रिजेश नौहरिया, उपाध्यक्ष रविंदर गर्ग, नायक महेश शर्मा, सचिव नितिन।
अजय हांडा, अबु शर्मा, वंश धनवाल, हर्ष बांसल, राज अरोड़ा, केवल कृष्ण गर्ग, राजू शर्मा, लक्ष्मण लशु, विजय गोयल, राकेश बेदी नगर, जतिन गर्ग, धर्मवीर कटारिया, तीर्थ राम वर्मा, रघुनंदन नौहरिया, राजीव कुम् ाार, श्याम सेवा सोसायटी के संस्थापक कमल शर्मा, चेयरमैन अजय गर्ग, संजीव कुमार टीटू, मिलन गर्ग, क िपल कपूर, पारस गर्ग, सुदामा पुरी, पुलक सिंगला, सुमित गर्ग, अनमोल कुमार, योग विकास केन्द्र की प्रम् ाुख बबीता गोयल, कुलभूषण गोयल, अक्षय गुलाटी, अनमोल वैल्फेयर क्लब के अध्यक्ष राजेश अरोड़ा, सालासर धाम के संस्थापक सुशील मिड्डा, राम मंदिर के प्रमुख राज अरोड़ा के अलावा भारी संख्या में शहर की धार्मिक, राजनीतिक व सामाजिक जत्थेबंदियों के प्रतिनिधियों के अलावा शहर निवासी उपस्थित थे।