[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




परशुराम जन्मोत्सव, शास्त्र और शस्त्र के ज्ञान व समुचित प्रयोग से समाज में न्याय, सौहार्द और शांति संभव

, भगवान विष्णु के रौद्र अवतार भगवान परशुराम अपने हाथों में शास्त्र और शस्त्र धारण कर समाज को शिक्षा के साथ-साथ जनमानस को निडर होकर न्याय की  सीख प्रदान करते हैं |

खेकड़ा, 23 अप्रैल 2023 (यूटीएन)। भगवान विष्णु के अवतार जामदग्नेय परशुराम के प्राकट्य दिवस अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर नगर के शिव मंदिर अहिरान में सनातन धर्मावलंबियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष उमेश शर्मा ने कहा कि, भगवान विष्णु के रौद्र अवतार भगवान परशुराम अपने हाथों में शास्त्र और शस्त्र धारण कर समाज को शिक्षा के साथ-साथ जनमानस को निडर होकर न्याय की  सीख प्रदान करते हैं | कहा कि, आज के दिन ही मां गंगा का अवतरण दिवस भी है, इसलिए यह पर्व अत्यंत ही पुण्य कारी है। कार्यक्रम का शुभारंभ बालाजी मंदिर पांडव की पुलिया से ध्वज व प्रभात फेरी के रूप में शुरू किया गया।
जिसमें धर्मावलंबी केसरिया ध्वज लेकर जय परशुराम, श्री राम जय राम जय जय राम, धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो, के जयघोष लगाते हुए चल रहे थे। प्रभात फेरी नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए पट्टी अहिरान स्थित शिव मंदिर पर आकर संपन्न हुई,जहां भगवान परशुराम की प्रतिमा प्रतिष्ठित है | धर्मावलंबियों ने यहां भगवान परशुराम की प्रतिमा को पंचामृत, गंगाजल व दूध से स्नान कराया उसके उपरांत यज्ञोपवीत सहित नवीन वस्त्र धारण कराए। साथ ही फूल मालाओं से सुशोभित कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान परशुराम की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद ग्रहण किया। इस अवसर पर अध्यक्ष उमेश शर्मा ने सभी धर्मावलंबियों को भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए।
जनमानस को जागृत करने का संकल्प दिलाया। प्रभात फेरी के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। कोतवाली प्रभारी खेकड़ा स्वयं ध्वज व प्रभात फेरी के साथ-साथ चल रहे थे।कार्यक्रम में अनुज शर्मा, आशु शर्मा महामंत्री, विशाल शर्मा पांडे  युवा समाज अध्यक्ष, मनोज शर्मा डब्बल, पुनीत शर्मा, अरविंद शर्मा पटवारी, राजीव गोयल, मुकेश शर्मा भोला, अरविंद वर्मा, नरेंद्र धामा, सागर शर्मा, सुमित विश्वकर्मा, हर्ष शर्मा, भानु शर्मा, वासु शर्मा, उदय शर्मा, किट्टू उपाध्याय, अक्की शर्मा, हिमांशु उपाध्याय आदि धर्मावलंबियों ने भगवान परशुराम की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और उनके दर्शाए मार्ग पर चलकर भारतीय संस्कृति व धर्म की रक्षा करने का संकल्प लिया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें