पंचकूला, 28 नवंबर 2023 (यूटीएन)। पूर्वांचल सभा के द्वारा,कालका स्थित छठपुजा घाट पर, (पी डब्लू डी रेस्ट हाउस के सामने)बने कच्चे पुजाघाट पर छठपुजा का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुये सभा के संयोजक मृणाल यादव ने बताया कि, लोक आस्था का महापर्व, छठपुजा महोत्सव बड़े ही धूम-धाम से मनाई गई, जिसमें घाट को केले के पेड़ व लड़ियों से सजाया गया तथा बालयोगी जी महाराज जी के सानिध्य मे, 19 नवंबर की शाम ढलते सूर्य की पुजा-अर्चना करते हुये, अर्घ दिया गया तथा व्रतीयों व भक्तों द्वारा, 101 थालियों से सुसज्जित माँ गंगा जी की भव्य आरती की गई! 20 नवंबर को सुबह ऊगते सूर्य की पुजा व अर्घ के साथ पुजा की समाप्ति की गई!
सभा के अध्यक्ष-विश्वम्भर पाठक ने बताया कि, महोत्सव मे बिहार से बुलाये गये गायक देवेन्द्र सिंह एवं अंजली सिंह ने भोजपुरी गीतों से छठी मईया का गुणगान किया तथा थेवा एंड पार्टी द्वारा मनभावन झांकिया प्रस्तुत की गई तथा इस महोत्सव मे जजपा के राष्टीय सचिव अशोक शेरवाल एवं कालका की पुर्व विधायक लतिका शर्मा तथा नगर परिषद् चेयमैन कृष्ण लाल लांबा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुये, जबकी ब्लॉक समिती मोरनी अध्यक्ष वीरेंद्र मामल, सुरेश पाठक, सतबीर मलिक, रजनी धीमान, पार्षद गोल्डी वाल्मीकि, किशोरी शर्मा आदी विशिष्ट अतिथि शामिल हुये।
सभा के वरिष्ठ सलाहकार अमरीश शर्मा, संरक्षक-सुभाष मिश्रा एवं राजेश्वर सिंह ने सफल आयोजन के लिये समस्त पूर्वांचल समाज एवं छठपुजा समिती को बधाई दिया। इस मौके पर शिवकुमार सिंह, रामायण चौधरी, विजय चौबे, कमलेश पाण्डेय, सिधांत तिवारी, अंजनी झा,अलखनिरंजन चौबे, मनोज पाण्डेय, पंकज तिवारी, विनय जयसवाल, कमलेश पाण्डेय कालका,एम पी तिवारी, मृत्युंजय दीक्षित, नरेश मिश्रा, चुनूँ मिश्रा, ध्रुव गुप्ता, ओंकारेश्वर द्विवेदी, दिलीप यादव, राजेश सिंह, रोहित गुप्ता, संजीव शर्मा आदी तमाम लोग मौजूद रहे।
हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।