बड़ौत, 11 जुलाई 2025 (यूटीएन)। शहर कांग्रेस कमेटी का शपथ ग्रहण संकल्प समारोह बड़ौत मैंन रोड पर अमर बैंकेट में संपन्न हुआ। इस मौके पर मुख्यथिति पूर्व विधायक केके शर्मा, कॉर्डिनेटर शहर डॉ संजीव शर्मा, कोडिनेटर सतेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ नेता पूर्व प्रत्याशी नवाब अहमद हमीद, जिला कोडिनेटर सुखराम सिंह, जिला कोडिनेटर नसीम खान की मौजूदगी में नवनियुक्त पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की और कांग्रेस को बूथ स्तर तक मजबूत करने का संकल्प लिया।
सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया व संविधान की रक्षा और पार्टी को हर स्तर पर सशक्त करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार चौधरी पूर्व शहर अध्यक्ष राकेश शर्मा, पूर्व मंत्री ओमवीर तोमर, बेगराज सिंह, जिला महिला अध्यक्ष उर्मिला सिंह, वरिष्ठ महिला नेत्री कांता जैन, सहित सैंकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |