बडौत, 07 जुलाई 2025 (यूटीएन)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के तहत जहां छपरौली ब्लॉक के ओडापुर गांव में सम्मेलन किया गया, वहीं पुराने कांग्रेसियों को सक्रिय होकर मार्गदर्शन करने का आह्वान किया गया, जिससे पार्टी की लोकप्रियता और नीतियां जन जन तक पहुंचाई जा सकें।
इस मौके पर क्षेत्र के दर्जनों गांव के किसान मजदूर कांग्रेसियों ने हिस्सा लिया।बैठक में जहां एक और पार्टी मजबूत करने पर अपने विचार रखे गए वही बागपत जनपद में संगठन को चुस्त दुरुस्त एवं खामियां को दूर करने की आवश्यकताओं पर जोर दिया गया। प्रदेश कांग्रेस के पीसीसी सदस्य राकेश शर्मा और रोहित चौधरी ने कहा कि, जनपद में किसान मजदूर व्यापारी और युवा परेशान हैं, उनकी समस्याओं को देखकर शासन प्रशासन से लड़ा जाएगा।
और किसान एवं युवाओं को रोजगार दिलाने की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया जाएगा। इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता पूर्व कमिश्नर बेग राज सिंह एवं संचालन पूर्व प्रधान विजयपाल शर्मा जागस ने किया। याकूब इंस्पेक्टर, चौधरी यशवीर सिंह, अशोक शर्मा, ओढापुर के प्रधान कुर्बान अली, आवेश मलिक, पीसीसी सुनील त्यागी, देवेंद्र लंबरदार, यूनुस अल्वी, राहुल चौधरी, निशांत तोमर, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |