हरदोई, 06 जुलाई 2025 (यूटीएन)। हरदोई पूरे प्रदेश में संगठन सृजन अभियान पूरे जोर-शोर से चल रहा है। जिला/शहर कार्यकारिणी के गठित होते ही संगठन सृजन अभियान का पहला चरण पूर्ण हो चुका है, यह बात कांग्रेस जिलाध्यक्ष विक्रम पांडेय ने प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है। जहां एक ही मंच पर जिला/शहर कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर उत्तर प्रदेश में संगठन सृजन के स्वप्न को पूर्ण करते हुए हम एक सशक्त संगठन का निर्माण करेंगे। सभी पदाधिकारियों को उनके कार्य और जिम्मेदारियों की शपथ दिलाकर यह संकल्प दिलाया जायेगा कि।
भाजपा शासनकाल में जिस तरह से समाज में नफरत फैलाई जा रही है, संविधान को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है, ऐसे दौर में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और गांधीवादी सिद्धान्तों को अपनाकर ही हम लड़ेंगे। जिले में आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में जिले एवं शहर के पदाधिकारियों को एक साथ एक मंच पर शपथ दिलाई जायेगी। इस कार्यक्रम में हम जिले के सभी वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित करेंगे, उनके मार्गदर्शन में कार्य करेंगे और उनके अनुभवों का लाभ लेते हुए जमीन पर एक सशक्त संगठन का निर्माण करेंगे। प्रदेश कांग्रेस के सभी फ्रंन्टल, विभाग एवं प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष/चेयरमैनों को आमंत्रित किया जायेगा एवं उन्हें उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया जायेगा।
आगामी 15 अगस्त तक हम बूथ स्तर तक कमेटियां गठित कर एक मजबूत और जमीनी संगठन का निर्माण करेंगे। आने वाले पंचायत चुनाव में हम पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम पांडे ने कहा कि राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देश अनुसार (हरदोई जनपद) में भी समस्त कमेटियां, सभी जातिगत समीकरणों को ध्यान रखते हुए मुख्य रूप से पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अल्पसंख्यक जातियों को PDA के आधार पर आधिकाधिक स्थान लेकर संगठन का निर्माण किया गया है। भविष्य में भी सभी वर्गों तथा सभी समूहों को साथ लेकर नए लोगों को पार्टी में सम्मिलित किया जाएगा प्रेस वार्ता में उपस्थित शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनुपम दीक्षित ने कहा कि हम राहुल गांधी के संकल्प को लेकर प्रतिबद्ध है
की जातिगत जनगणना के पूर्व से ही समाज के प्रत्येक वर्ग को सत्ता व समस्त संस्थानों में उचित भागीदारी मिले जिससे एक बेहतर राष्ट्र का निर्माण हो सके। बैठक में उपस्थित पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह द्वारा बताया गया कि कल दिनांक 7 जुलाई दिन सोमवार 1:00 बजे हरदोई के विष्णु नारायण धर्मशाला निकट, बावन चुंगी पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री धीरज गुर्जर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे, जो सभी नव नियुक्त जिला कार्य समिति शहर कार्य समिति फ्रंटल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जिला प्रमुख तथा ब्लॉक अध्यक्षों को शपथ दिलाएंगे प्रेस वार्ता के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष तथा फ्रंटल /प्रकोष्ठ प्रभारी मोहन सिंह, जिला महामंत्री राजेंद्र वर्मा एनएसयूआई जिला अध्यक्ष हसन अहमद सहित नगर कांग्रेस कमेटी के ममता पाल विशेष रूप से उपस्थित रही।
हरदोई-स्टेट ब्यूरो,(लव कुश सिंह) |