बागपत, 06 जुलाई 2025 (यूटीएन)। ब्राह्मण बहुल खेड़की गांव में ब्राह्मण समाज ने पंचायत कर सपा सुप्रीम अखिलेश यादव के खिलाफ सख्त रवैया अपना लिया है। इसके लिए बाकायदा बैठक की गई तथा समाज के लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ पंचायत में निर्णय लिया कि, युवा हरिद्वार से गंगाजल लाएंगे और बुद्धि शुद्धि के लिए अखिलेश यादव के चित्र पर चढ़ाएंगे।
बता दें कि, यह विवाद इटावा में एक कथावाचक की पिटाई की घटना से शुरू हुआ। इसके बाद से ब्राह्मण और यादव समाज के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। पंचायत में मौजूद ब्राह्मण समाज के लोगों ने चेतावनी दी कि, अगर अखिलेश यादव ने ब्राह्मण वर्ग के खिलाफ बयानबाजी नहीं रोकी, तो वे संसद के बाहर भी विरोध करने को तैयार रहेंगे।
खेड़की गांव ब्राह्मण बहुल क्षेत्र है तथा आसपास के ब्राह्मण बहुल महनवा, गाधी, ट्योढी आदि को भी जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। पंचायत में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।समाज का कहना है कि, अगर सपा सुप्रीम अखिलेश यादव जल्द ही अपनी बयानबाजी नहीं रोकते हैं, तो समाज उन्हें सबक सिखाएगा। फिलहाल इटावा से शुरू हुआ यह जातिगत विवाद अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |