बागपत, 05 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। कांग्रेस की ओर से आज किसानों की मांगों को लेकर राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित कराने की मुहिम के तहत जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया तथा धरना भी दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी भेजा गया।
ज्ञापन में बताया गया है कि, अखिल भारतीय किसान कांग्रेस, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का प्रकोष्ठ, देश के किसानों का बड़ा और एक जिम्मेदार संगठन है। आग्रह है कि किसानों के विभिन्न मांगों पर आप सहानुभूति पूर्वक विचार कर उन्हें न्याय दिलाने की कृपा करें।
ज्ञापन में किसानों को एमएसपी की गारंटी के लिए कानून बनाने की मांग प्रमुखता से उठाते हुए गन्ना किसानों को लंबित भुगतान राशि ब्याज सहित दिलाने, भूमि अधिग्रहण कानून के तहत किसानों को उचित मुआवजा दिलाने, आवारा और जंगली पशुओं से किसानों को निजात दिलाने, किसानों को अतिवृष्टि बाद, सूखे, ओलावृष्टि और आवारा और जंगली पशुओं से हो रहे फैसलों के नुकसान के लिए उचित मुआवजा दिलाने की मांग भी की गई है।
ज्ञापन में प्री पैड मीटर से किसानों के मोटर की मुक्त रखे जाने और किसानों को सिंचाई के लिए निःशुल्क पानी की व्यवस्था, किसानों को खाद और बीज की समुचित व्यवस्था हो तथा इन्हें कालाबाजारी से मुक्त रखा जाए। साथ ही मनरेगा मजदूरों को 150 दिनों का कार्य और 400 रुपए प्रतिदिन मजदूरी, करोड़ों रुपए के व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच व पूर्वी यमुना नहर की दो दशकों से सफाई न होने की बात भी ज्ञापन में बताई गई तथा इस संबंध में जांच की मांग भी कांग्रेस ने उठाई।
बताया कि, 27 वर्ष पूर्व बनी चौगामा नहर, बागपत में आज तक बंद पडी है, इसमें पानी नहीं आया है, इसमें सिचाई हेत पानी की व्यवस्था की मांग भी जनपद की किसान कांग्रेस की ओर से उठाई गई है। किसानों के जमीन संबंधित दस्तावेज को रेवेन्यू डिपार्टमेंट में दुरस्त कराने पर भी धरना प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने प्रमुखता से उठाया। इस अवसर पर आयोजित धरना स्थल पर हुई सभा की अध्यक्षता अखिलेश शुक्ला तथा संचालन राकेश शर्मा द्वारा किया गया।
वक्ताओं में पूर्व राज्य मंत्री ओमबीर तोमर, किसान कांग्रेस के संयुक्त सचिव प्रबल प्रताप सिंह, शीतल मान, दीपक प्रसाद आदि रहे। वहीं अखिल भारतीय कांग्रेस की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संगठन अखिलेश शुक्ला द्वारा तैयार ज्ञापन देने वालों में सदस्य यूपी कांग्रेस राकेश शर्मा ओमवीर तोमर दीपक तोमर पूर्व प्रधान सतार हिलवाडी, विक्रम आर्य शमीम खान, रामकुमार, पुष्पेन्द्र राणा, पुनीत खोकर, खलील अहमद आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t