अमीनगर सराय, 01 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। यूपी में भाजपा सरकार के आठ साल पूरे होने पर भाजपाइयो नें अमींनगर सराय के लक्कड़ बाजार में सम्पर्क कर सरकार की उपलब्धियों की पुस्तिका वितरित की। इस अवसर पर निवर्तमान मंडल अध्यक्ष संजय उपाध्याय ने कहा, 8 वर्षो में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण प्रदेश हर क्षेत्र में नई ऊंचाई पर पहुंचा है।
उन्होंने बताया कि, भाजपा के शासनकाल में विकास, रोजगार, डबल इंजन की सरकार, शांति सुरक्षा, सुशासन के 8 वर्ष पूरा होने पर शहर, कस्बे व गांव में डोर टू डोर जाकर पत्रक वितरित कर सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए जनसंपर्क कर रहे हैं।
इस दौरान पूर्व जिला महामंत्री श्याम सुन्दर गर्ग, निवर्तमान मण्डल उपाध्यक्ष संजीव विश्वकर्मा,अमित बंसल ,डॉ शिवकुमार शर्मा,वेदप्रकाश,राहुल यादव,डॉ सुमंत उपाध्याय,शेखर भारद्वाज, रिंकू पाराशर आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |