बागपत, 21 मार्च 2025 (यूटीएन)। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने पंजाब के किसानों पर लाठीचार्ज किए जाने तथा उनपर ही मुकदमे दर्ज किए जाने का विरोध करते हुए जिला मुख्यालय पर धरना दिया तथा राष्ट्रपति महोदया के लिए ज्ञापन देकर विभिन्न मांगों को पूरा किए जाने की मांग की है। भाकियू ने पंजाब के किसानों के ऊपर किए गए अत्याचार तथा धरनारत किसानों को जबरन उठाए जाने के विरोध में कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया।
इस मौके पर भाकियू जिला प्रवक्ता हिम्मत सिंह ने जिले के किसानों से संबंधित कई महत्वपूर्ण मांगें भी क रखीं। ज्ञापन में पंजाब में गिरफ्तार किसानों की तत्काल रिहाई की मांग के साथ ही एमएसपी गारंटी कानून लागू करने और किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करने की मांग भी शामिल की गई है। वहीं स्थानीय मुद्दों से संबंधित मांगों में बागपत का सर्किल रेट, जो पिछले 10 वर्षों से नहीं बढ़ा है, उसे बढाने, गन्ने का भाव 450 रुपए प्रति कुंतल किए जाने की मांग भी की गई है।
साथ ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने और आवारा पशुओं की समस्या का समाधान करने की मांग भी रखी गई। किसान नेताओं ने चेतावनी भरे लहजे में साफ कहा कि, अगर उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं, तो संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में आगे की रणनीति तय होगी और बड़े आंदोलन की शुरुआत होगी ।उन्होंने राष्ट्रपति से मांगों को पूरा कराने का आग्रह किया है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |