पटना, 20 मार्च 2025 (यूटीएन)। बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक आरजेडी विधायक पर भड़क गए, क्योंकि उन्होंने मोबाइल देखते हुए सवाल पूछा था। उन्होंने यहां तक कह दिया कि सब कुछ गलत है। इस पर प्रतिबंध है। उन्होंने यह भी कहा कि 10 साल में दुनिया खत्म हो जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खड़े होकर कहा, “ये लोग मोबाइल पर बात कर रहे हैं. ये सब प्रतिबंधित था, बंद कर दिया गया और सब मोबाइल पर बात कर रहे हैं। ये कोई चीज है क्या? ये सुनिश्चित होना चाहिए कि कोई भी मोबाइल लेकर ना आए। इस पर प्रतिबंध लगना चाहिए जो पहले ही लग चुका है। ये पांच-छह साल पहले शुरू हुआ है। 10 साल में नहीं, उससे पहले ही धरती खत्म हो जाएगी। आपको अलग बात करनी चाहिए ये सब बकवास है।
दरअसल, आरजेडी विधायक सुदय यादव ने मोबाइल देखकर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से जुड़ा सवाल पूछा था। मंत्री लेसी सिंह ने सवाल का जवाब भी दिया। लेकिन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ये पसंद नहीं आया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में मोबाइल ले जाने पर आपत्ति जताई और विपक्षी विधायक सुदय यादव को डांटा। नीतीश कुमार यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा, “पहले हम खूब देखते थे लेकिन, 2019 में जब पता चला कि परेशानी होने वाली है तो हमने रोक दिया. हम समझ गए कि नहीं, मोबाइल प्रतिबंधित है. इस बारे में आपका क्या कहना है, उन्होंने कहा कि सदन में मोबाइल प्रतिबंधित है, आपको भूलना नहीं चाहिए. अगर कोई मोबाइल फोन लेकर आएगा तो उसे बाहर निकाल दिया जाएगा।