बागपत, 19 मार्च 2025 (यूटीएन)। खेकड़ा ब्लॉक के ग्राम सरफाबाद में बुधवार को ग्राम प्रधान भोपाल सिंह बैंसला द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में रालोद नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान रालोद जिलाध्यक्ष डॉ सुभाष गुर्जर ने कहा कि पार्टी गंगा-जमुनी तहज़ीब को मज़बूती से आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों और जातियों को साथ लेकर चलना ही देश की असली पहचान है और रालोद इस संस्कृति को बनाए रखने के लिए हमेशा आगे रहेगा। रमजान के पाक महीने में भाईचारे और सौहार्द को मजबूत करने के लिए इस इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम में पहुंचे रालोद जिलाध्यक्ष डॉ सुभाष गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जय किशोर, रटोल नगर पंचायत चेयरमैन जुनैद फरीदी और सपा नेता हाजी निजात का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने पारंपरिक अंदाज में सभी नेताओं को सम्मानित किया। डॉ सुभाष गुर्जर ने कहा कि, रोजा केवल भूखे रहने का नाम नहीं, बल्कि यह इंसान को संयम और सब्र की सीख देता है। उन्होंने कहा कि बागपत गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल रहा है, जहां सभी समुदायों के लोग एक-दूसरे के पर्वों में शामिल होते हैं। उन्होंने इस तहज़ीब को बनाए रखने का संकल्प लिया।
रटोल नगर पंचायत चेयरमैन जुनैद फरीदी ने कहा कि इफ्तार कार्यक्रम सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि यह आपसी मेल-जोल और एकता को बढ़ाने का माध्यम भी है। उन्होंने कहा कि, इस तरह के आयोजनों से समाज में प्रेम और सौहार्द्र का संदेश जाता है। सपा नेता हाजी निजात ने कहा कि, जिस तरह हिंदू और मुस्लिम समाज एक-दूसरे के त्योहारों में शामिल होते हैं,वह आपसी भाईचारे का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि बागपत की विरासत को बनाए रखने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |