बागपत, 19 मार्च 2025 (यूटीएन)। रमाला क्षेत्र में वीडियो बनाकर वॉयरल करने के मामले में फरार चल रही एक आरोपी महिला के मकान पर पुलिस ने मंगलवार को नोटिस चस्पा कर दिया। पेश ना होने के हालत में मकान की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। थाना रमाला में 10 जुलाई 2023 को मुनेश कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह ने थाना रमाला में 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
आरोप है कि यशपाल तोमर, नितिन तोमर, सोनी, रूबी, मुस्तफा और अनीश ने साजिश के तहत उनकी वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। मामले में पांच आरोपी, कोर्ट में सरेंडर कर जमानत ले चुके हैं, जबकि सोनी ने अब तक जमानत नहीं कराई। इस पर कोर्ट के आदेश पर बुधवार को सब इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह पलावत ने उसके घर नोटिस चस्पा किया। बताया कि, अब भी पेश नहींं होने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |