बागपत,21 अगस्त 2025 (यूटीएन)। एसआईआर वापस लो, चुनाव आयोग में आमूलचूल परिवर्तन हो, अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारों के साथ प्रदर्शन करते हुए सपा की महिला प्रकोष्ठ द्वारा प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त को ज्ञापन प्रेषित किया। सपा की महिला नेताओं ने कहा कि, चुनाव आयोग को सुधार हीं नहीं, आमूलचूल परिवर्तन की अपरिहार्य जरूरत है।
आज लोकतंत्र को बचाने का ऐतिहासिक दायित्व उनके कंधों पर है। कहा कि, माना उनके ( चुनाव आयोग) के ऊपर कई प्रकार के अवांछित दबाव काम कर रहे हैं, लेकिन वो ये न समझें, कि वो अकेले हैं। जब चुनाव आयोग सही रास्ते पर चलेगा तो करोड़ों भारतवासियों का साथ उसका रक्षा कवच बन जाएगा। सत्य के मार्ग पर चलने वालों के साथ जनता और जन विश्वास स्वयं चलने लगता है। कहा कि, चुनाव आयोग का एक सही और साहसिक क़दम देश की अनंत पीढ़ियों का भविष्य और कल्याण सुनिश्चित कर सकता है।
इस दौरान कार्यक्रम में समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव रेनू तोमर, उपाध्यक्ष नीलम राठी, उपाध्यक्ष नीलम वाल्मिकी, नगर अध्यक्ष रचना प्रजापति, विधानसभा अध्यक्ष बागपत हुमा ,निर्मला, तरन्नुम, शमीम,पायल,सहित दर्जनों महिलाओ ने मिलकर ज्ञापन दिया।
सपा नेत्रियों ने दावा किया कि, समाजवादी पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश की विधान सभाओं में मतदाता सूची से पिछडी जातियों, यादव, मुस्लिम, मौर्या, प्रजापति, बघेल आदि के नाम बडी संख्या में काटे जाने की लिखित शिकायत की थी और समाजवादी पार्टी द्वारा शपथ पत्र सहित मतदाताओं के 18000 वोट काटे जाने की लिखित शिकायत शपथ पत्र देकर किया गया था, परन्तु उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
कहा कि, समाजवादी पार्टी समर्थक मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से काटा जा रहा है ,जिससे मतदाता सूची की शुद्धता पर सवाल खडे हो रहे हैं ।ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि समाजवादी पार्टी द्वारा 18000 मतदाताओं के काटे गए नामों की शपथपत्र सहित की गई शिकायत को संज्ञान में लेकर दोषी अधिकारियों को तत्काल दंडित किया जाए,जिससे कि भविष्य में किसी भी वैध मतदाता का नाम अवैध ढंग से हटाया न जा सके।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |