बागपत, 10 अगस्त 2025 (यूटीएन)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक में मुख्य अतिथि नसीम खान ने पार्टी के नये व पुराने कार्यकर्ताओं को सक्रियता के साथ कांग्रेस की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान करते हुए भाजपा राज में बढती मंहगाई, भ्रष्टाचार व चुनावी धांधली के विरुद्ध आवाज उठाने की बात कही।
बैठक में संगठन सुदृढ़ीकरण से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान ब्लॉक एवं विधानसभा स्तर के मंडल प्रभारियों ने अपनी-अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा आगामी माह में पार्टी के कार्यक्रमों, बैठकों और संगठन विस्तार के लिए प्रस्तावित योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।
जिला अध्यक्ष लव कश्यप ने कहा कि ,कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता को पूर्ण समर्पण और निष्ठा के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने संगठन के हर स्तर पर सक्रियता बढ़ाने और आमजन तक पार्टी की नीतियां पहुँचाने पर जोर दिया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष लव कश्यप ने कहा कि ,कांग्रेस का इतिहास त्याग, सेवा और देशहित की मिसाल है, जिसे कार्यकर्ताओं को जन-जन तक पहुँचाना चाहिए। बैठक में मुख्य रूप से राजेंद्र चौधरी, राजीव, संजय,रूबी कश्यप, ओमपाल, प्रदीप, सलमान त्यागी, मोनू कश्यप, अनूप प्रधान आदि उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |