बागपत,09 अगस्त 2025 (यूटीएन)। हिंदू युवा वाहिनी के शीर्ष नेतृत्व एवं प्रदेश अध्यक्ष कुंवर सिद्धराज के मार्गदर्शन में बागपत जिलाध्यक्ष नीरज धामा एवं महामंत्री नरेश शर्मा ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए मधु धामा दांगी को महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया। बता दें कि, मधु धामा दांगी नेशनल निशानेबाज रही हैं।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि, जिले में हिन्दू महिला जागरण की विशेष आवस्यकता है, क्योंकि आज देश की युवतियाँ मार्ग भटक रही हैं और लव जिहाद का शिकार हो रही हैं, इसलिए महिला मोर्चा का विस्तार करना अति आवश्यक है।
जिला महामंत्री इंजी नरेश शर्मा ने कहा कि, मूझे पूरा विश्वास है कि मधु धामा दांगी संगठन के लिए भी ठीक उसी प्रकार पूरी मेहनत करेंगी जैसे उन्होंने राष्ट्रीय निशाने बाजी के लिए मेहनत की और अब वे जिले में संगठन को नया आयाम देंगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नीरज धामा महामंत्री नरेश शर्मा जिला उपाध्यक्ष किशन गुप्ता अजय शर्मा अरुण धामा सुजल धामा मोनू धामा भावना मलिक सोहनवीर धामा उषा वर्मा श्वेता धामा आदि अनेक कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |