बागपत, 05 अगस्त 2025 (यूटीएन)। समाजवादी पार्टी द्वारा जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में छोटे लोहिया के नाम से राजनीतिक क्षेत्रों में प्रसिद्ध जनेश्वर मिश्र की जयंती पर पुष्पांजलि, गोष्ठी व उनके सिद्धांतों को अपनाते हुए पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर मासिक बैठक में विगत माह की बूथ कमैटी गठन की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
सपा के अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव के आदेश पर छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की जयंती जिला कार्यालय पर मनाई गई । इस अवसर पर उनके चित्र पर फूल माला चढ़ाकर उनके विचारो पर चलने के लिए सभी ने संकल्प लिया। उसके बाद मासिक बैठक का आयोजन किया गया तथा अब तक जो बूथ कमेटी बनी हैं, उनकी समीक्षा की गई तथा आगे के लिए सभी पदाधिकारी को पीडीए जनपंचायत करने की जिम्मेदारी दी गई।
समीक्षा बैठक का संचालन वरिष्ठ सपा नेता महबूब मलिक ने किया तथा प्रदेश सचिव संजीव त्यागी, सतीश गौड़, बिल्लू प्रधान, ललित चौधरी, राजपाल शर्मा ,चिराग चौधरी आदि ने अपने विचार रखे। शाहरुख खान, कालापुधाम, सन्नी सिलोनिया हाजी निजात, केके त्यागी, राहुल यादव, देवेन्द्र यादव सगौर राणा, सुरेन राही, गुलबहार मेहन्दी हसन, कादिर प्रधान , सुरेंद्र त्यागी, डा जितेन यादव, जयपाल यादव जितेन भारी, कविता आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |