Sunday, August 31, 2025

National

spot_img

जयंत चौधरी का दलितों व वंचितों के लिए अंबेडकर तीर्थाटन हेतु मुफ्त यात्रा का सुझाव, दलितों ने सराहा

विधानसभा चुनाव में उसे रालोद का अंबेडकर पंच तीर्थाटन हेतु मुफ्त यात्रा का उद्घोष रालोद के लिए वैतरणी का काम करेगा और यह नौका गंग जमुनी तहजीब को रालोद के झंडे को ऊंचा उठाने में भी काम आएगी।

बागपत,04 अगस्त 2025 (यूटीएन)। रालोद सुप्रीम तथा केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने वंचित दलित समाज के लिए अंबेडकर पंचतीर्थ के लिए मुफ्त यात्रा का सुझाव देकर भावनात्मक रूप से दलित समाज की निकटता हासिल की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भले ही उनके इस प्रस्ताव या सुझाव को ठंडे बस्ते में डाल दें, लेकिन रालोद इस मुद्दे को लेकर विधानसभा चुनाव में दलित समाज को आकर्षित करने में कामयाब रहेगी, ऐसा राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है।वहीं दलित समाज के बुद्धिजीवी वर्ग ने भी जयंत चौधरी के इस प्रस्ताव की मुक्तकंठ से प्रशंसा होने लगी है।

दूसरी ओर रालोद के अनुभवी नेताओं का कहना है कि, दलित समाज अब किसी एक की वोट न होकर अपने समाज व राष्ट्र का भी चिंतन करते हुए वोट करता है। विधानसभा चुनाव में उसे रालोद का अंबेडकर पंच तीर्थाटन हेतु मुफ्त यात्रा का उद्घोष रालोद के लिए वैतरणी का काम करेगा और यह नौका गंग जमुनी तहजीब को रालोद के झंडे को ऊंचा उठाने में भी काम आएगी।

रालोद का मानना है कि, कांग्रेस, सपा, बसपा ने कुछ न कुछ मुफ्त में देकर या गारंटी योजना लाकर, मनरेगा, साइकिल, मोबाइल आदि भी दिए हैं, वहीं अब रालोद इन सबसे हटकर दलित और वंचित समाज को उनको संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर के जीवन से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों को, जिन्हें यह समाज तीर्थ के रूप में मानता है और श्रद्धावनत होता है, उनके लिए रालोद सुप्रीम मुफ्त तीर्थ यात्रा का पैकेज या व्यवस्था कराने में कामयाब होते हैं, तो वह दिन दूर नहींं, जब विधानसभा चुनाव में रालोद का उत्तर प्रदेश में सबसे मजबूत दांव सफलता के झंडे गाडने में भी कामयाब होगा।

 स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

जयंत चौधरी का दलितों व वंचितों के लिए अंबेडकर तीर्थाटन हेतु मुफ्त यात्रा का सुझाव, दलितों ने सराहा

विधानसभा चुनाव में उसे रालोद का अंबेडकर पंच तीर्थाटन हेतु मुफ्त यात्रा का उद्घोष रालोद के लिए वैतरणी का काम करेगा और यह नौका गंग जमुनी तहजीब को रालोद के झंडे को ऊंचा उठाने में भी काम आएगी।

बागपत,04 अगस्त 2025 (यूटीएन)। रालोद सुप्रीम तथा केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने वंचित दलित समाज के लिए अंबेडकर पंचतीर्थ के लिए मुफ्त यात्रा का सुझाव देकर भावनात्मक रूप से दलित समाज की निकटता हासिल की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भले ही उनके इस प्रस्ताव या सुझाव को ठंडे बस्ते में डाल दें, लेकिन रालोद इस मुद्दे को लेकर विधानसभा चुनाव में दलित समाज को आकर्षित करने में कामयाब रहेगी, ऐसा राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है।वहीं दलित समाज के बुद्धिजीवी वर्ग ने भी जयंत चौधरी के इस प्रस्ताव की मुक्तकंठ से प्रशंसा होने लगी है।

दूसरी ओर रालोद के अनुभवी नेताओं का कहना है कि, दलित समाज अब किसी एक की वोट न होकर अपने समाज व राष्ट्र का भी चिंतन करते हुए वोट करता है। विधानसभा चुनाव में उसे रालोद का अंबेडकर पंच तीर्थाटन हेतु मुफ्त यात्रा का उद्घोष रालोद के लिए वैतरणी का काम करेगा और यह नौका गंग जमुनी तहजीब को रालोद के झंडे को ऊंचा उठाने में भी काम आएगी।

रालोद का मानना है कि, कांग्रेस, सपा, बसपा ने कुछ न कुछ मुफ्त में देकर या गारंटी योजना लाकर, मनरेगा, साइकिल, मोबाइल आदि भी दिए हैं, वहीं अब रालोद इन सबसे हटकर दलित और वंचित समाज को उनको संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर के जीवन से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों को, जिन्हें यह समाज तीर्थ के रूप में मानता है और श्रद्धावनत होता है, उनके लिए रालोद सुप्रीम मुफ्त तीर्थ यात्रा का पैकेज या व्यवस्था कराने में कामयाब होते हैं, तो वह दिन दूर नहींं, जब विधानसभा चुनाव में रालोद का उत्तर प्रदेश में सबसे मजबूत दांव सफलता के झंडे गाडने में भी कामयाब होगा।

 स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES