Saturday, August 30, 2025

National

spot_img

वार्ड पांच का उपचुनाव: दिवंगत सभासद की पत्नी और पूर्व सभासद में सीधी टक्कर ,11 अगस्त को मतदान

वर्तमान नगरपालिका बोर्ड के कई सभासद एवं सभासद पतियों ने वार्ड 5 में जनसंपर्क कर दिवंगत राजीव गोयल की पत्नी के समर्थन में वोट मांगे।

खेकड़ा,03 अगस्त 2025 (यूटीएन)। कस्बे के वार्ड 5 में दिवंगत सभासद राजीव गोयल के निधन से खाली हुए पद के लिए 11 अगस्त को उपचुनाव कराया जाएगा। इस चुनाव में मुकाबला अब रोचक हो गया है, क्योंकि दिवंगत सभासद की पत्नी के सामने एक पूर्व सभासद ने भी पर्चा दाखिल कर दिया है।

शुरुआत में प्रयास किए जा रहे थे कि दिवंगत सभासद की पत्नी को सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना जाए, लेकिन अब मुकाबला सीधा हो गया है और दोनों ही प्रत्याशी जनसंपर्क में जुट गए हैं। रविवार को वर्तमान नगरपालिका बोर्ड के कई सभासद एवं सभासद पतियों ने वार्ड 5 में जनसंपर्क कर दिवंगत राजीव गोयल की पत्नी के समर्थन में वोट मांगे।

इस दौरान संजीव धामा, सुरेश पाल, संदीप प्रजापति, जयप्रकाश यादव, डॉ सुभाष, सुनील कश्यप, अजय कुमार, संजय शर्मा, सचिन धामा, बिजेंद्र धामा, पप्पू धामा, शिवकुमार, दीपक यादव सहित कई लोग साथ रहे।

इस सबके बीच जनसंपर्क के साथ चुनावी माहौल तेजी से गर्म हो गया है और वार्ड तीन कस्बे में चर्चा का केंद्र बन गया है कि, यह सीट सहानुभूति लहर पर जाएगी या अनुभव और पुराने समीकरणों का पलड़ा भारी रहेगा। निर्वाचन से जुड़ी तैयारियां प्रशासन द्वारा पूरी की जा रही हैं।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

International

spot_img

वार्ड पांच का उपचुनाव: दिवंगत सभासद की पत्नी और पूर्व सभासद में सीधी टक्कर ,11 अगस्त को मतदान

वर्तमान नगरपालिका बोर्ड के कई सभासद एवं सभासद पतियों ने वार्ड 5 में जनसंपर्क कर दिवंगत राजीव गोयल की पत्नी के समर्थन में वोट मांगे।

खेकड़ा,03 अगस्त 2025 (यूटीएन)। कस्बे के वार्ड 5 में दिवंगत सभासद राजीव गोयल के निधन से खाली हुए पद के लिए 11 अगस्त को उपचुनाव कराया जाएगा। इस चुनाव में मुकाबला अब रोचक हो गया है, क्योंकि दिवंगत सभासद की पत्नी के सामने एक पूर्व सभासद ने भी पर्चा दाखिल कर दिया है।

शुरुआत में प्रयास किए जा रहे थे कि दिवंगत सभासद की पत्नी को सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना जाए, लेकिन अब मुकाबला सीधा हो गया है और दोनों ही प्रत्याशी जनसंपर्क में जुट गए हैं। रविवार को वर्तमान नगरपालिका बोर्ड के कई सभासद एवं सभासद पतियों ने वार्ड 5 में जनसंपर्क कर दिवंगत राजीव गोयल की पत्नी के समर्थन में वोट मांगे।

इस दौरान संजीव धामा, सुरेश पाल, संदीप प्रजापति, जयप्रकाश यादव, डॉ सुभाष, सुनील कश्यप, अजय कुमार, संजय शर्मा, सचिन धामा, बिजेंद्र धामा, पप्पू धामा, शिवकुमार, दीपक यादव सहित कई लोग साथ रहे।

इस सबके बीच जनसंपर्क के साथ चुनावी माहौल तेजी से गर्म हो गया है और वार्ड तीन कस्बे में चर्चा का केंद्र बन गया है कि, यह सीट सहानुभूति लहर पर जाएगी या अनुभव और पुराने समीकरणों का पलड़ा भारी रहेगा। निर्वाचन से जुड़ी तैयारियां प्रशासन द्वारा पूरी की जा रही हैं।

स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES