बालैनी,26 जुलाई 2025 (यूटीएन)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अखिलेश यादव के निर्देश पर आरक्षण दिवस एवं सम्मान दिवस ग्राम बालैनी के रामजीलाल फार्म हाउस में मनाया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद यशवीर सिंह धोबी रहे और अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव ने की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के कहा कि, सविधान में प्रत्येक वर्ग को सम्मान दिया गया है। बाबा डा भीम राव अम्बेडकर ने अपनी शिक्षा के दम पर हमको जो दिया है भाजपा उसके साथ छेड़छाड़ कर रही है तथा इसको बदलना चाहती है।
कहा कि,संविधान के पक्ष में राष्ट्रीप अध्यक्ष अखिलेश यादव सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ रहे हैं और उनका कहना है , चाहे कुछ करना पड़े हम आरक्षण नीति व संविधान को नहीं बदलने देंगे।
सपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र देव ने सभी कार्यकताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, हमको जो भी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का आदेश होगा उसका पालन करते हैं और हमेशा करते रहेंगे चाहे धरना प्रर्दशन से जेल भरो आन्दोलन तक हो पूर्ण रूप से पालन किया जायेगा।
प्रदेश सचिव संजीव त्यागी ने कहा, पहले राजा रानी के पेट से पैदा होता था अब हम अपनी मत से राजा चुनते हैं, यह अधिकार हमको डा अम्बेडकर द्वारा संविधान के द्वारा दिया है। इस मौके पर सुवेडे राही, रघुनन्दन पाल, राहुल, सतीश गोड, राके मुखेंद्र त्यागी सुरेन्द्र राहुल यादव, राजपाल शर्मा, अजय चौहान कृष्णपाल विभोर गुप्ता, शाहरुख खा दीपक, अब्दुल वाहिद, सतीश बाम आदि शामिल रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |