बागपत,26 जुलाई 2025 (यूटीएन)। कारगिल विजय दिवस पर भाजपा द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन भाजपा के जिला कार्यालय पर किया गया। कार्यक्रम के दौरान कारगिल की लड़ाई लड़ने वाले सैनिकों को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही सैनिकों द्वारा मां के नाम पौधारोपण भी किया गया। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में आये प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी डॉ चन्द्रमोहन ने कहा,कारगिल युद्ध के दौरान हमारे सैनिकों ने ऑक्सीजन की कमी, अत्यधिक ठंड, खड़ी चट्टानें और बर्फीली हवाओं जैसी कठिन परिस्थितियां में भी युद्ध को जीता था। यह युद्ध पाकिस्तान ने छिपकर व धोखा देकर लड़ा , जबकि भारत ने खुलकर उसका मुकाबला किया और युद्ध जीतकर नामुमकिन को मुमकिन बनाकर दिखाया।
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध में अपनी पूरी ताकत झोंकी और पाकिस्तानी सैनिकों को भारी नुकसान पहुंचाते हुए नियंत्रण रेखा के पास स्थित अपनी चौकियों को वापस प्राप्त किया था। उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान को शांति का मौका दिया, लेकिन उन्होंने कायरतापूर्ण कार्रवाई की, जिसका हमने साहस के साथ जवाब दिया। ऑपरेशन सिंदूर हमारा संकल्प, संदेश और प्रतिक्रिया है।
अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय ने कहा कि, हमारे देश के सैनिकों पर हमें गर्व है। उन्हीं के कारण हम अपने परिवार के साथ आराम से अपने घरों में सो सकते हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे सैनिकों को इतना मजबूत कर दिया है कि आज कोई भी देश भारत की सीमा की तरफ नहीं देख सकता है। कार्यक्रम के दौरान कारगिल की लड़ाई लड़ने वाले सैनिक चौ गजेन्द्र सिंह कुण्डू, जाहिद खान व जरीफ फौजी ने अपने दिल की भावनाएं व्यक्त करते हुए कारगिल युद्ध के बारे में बताया।
कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष अनिल तोमर ने किया। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक व कार्यक्रम संयोजक डॉ शराफत अली, जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, नगर अध्यक्ष संदीप वशिष्ठ, मनीष कुशवाहा, संदीप प्रजापति, पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्यबीर सिंह बड़का, रविन्द्र आर्य, राजगोपाल कश्यप, राखी राजपूत, उमेश पंवार, नरेंद्र चौहान, मौ उमर, मौमीन आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |