बडौत,24 जुलाई 2025 (यूटीएन)। छपरौली एवं बडौत विधान सभा क्षेत्रों में कार्यरत बीएलओ की त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण में लगी ड्यूरी से मुक्त करने के संबंध में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ने एसडीएम बडौत को ज्ञापन देकर बताया कि, दो- दो चुनावों के लिए हर घर जाकर नामावली का वृहद पुनरीक्षण का बड़ा ही कठिन कार्य है। शिक्षकों ने दोहरी जिम्मेदारी से मुक्त करने की बात कही है।
शिक्षक संघ के अनुसार लिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण हेतु बीएलओ की सूची 19 जुलाई मेन जारी की गई है ,जिसके आधार पर नियुक्त शिक्षक घर-घर जाकर निर्वाचक नामावली का वृहद पुनरीक्षण करेंगे। बताया कि ,जारी की गई बीएलओ सूची में अधिकतर शिक्षक छपरौली एवं बडौत विधान सभा में पूर्व से ही बीएलओ नियुक्त हैं। चूंकि अभी जल्द ही विधानसभा का भी पुनरीक्षण कार्य प्रस्तावित है, इसलिए एक ही शिक्षक का दो-दो ड्यूरी कर पाना सम्भव नहीं है।
शिक्षकों ने ज्ञापन में कहा कि, जारी बीएलओ की सूची में संशोधन कर विधानसमा में नियुक्त बीएलओ को पंचायत चुनाव की बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करें। इसबीच पता चला है कि,कतिपय स्कूलों के 4-4 शिक्षक बीएलओ नियुक्त कर दिये गये हैं, ऐसे में शिक्षण कार्य प्रभावित होगा और बच्चों के कम रहने से इन पर भी विलय की तलवार लटक जाएगी।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |