बिनौली, 08 जून 2023 (यूटीएन)। पहलवान बेटियों के समर्थन में मंगलवार को धनोरा सिल्वर नगर गांव में ग्रामीणों ने बैठक की ,जिसमें वक्ताओं ने कहा कि खाप पंचायतें बेटियों के साथ अन्याय नहींं होने देंगी तथा कुश्ती फाउंडेशन के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह की गिरफ्तारी कराकर ही दम लेगी। बैठक में मास्टर सत्यवीर सिंह राठी ने कहा कि खाप पंचायत पहलवान बेटियों के साथ है वह चाहती है कि बेटियों को न्याय मिले।
कहा कि पॉक्सो एक्ट के तहत यह व्यवस्था है कि पहले गिरफ्तारी, इसके बाद जांच। उन्होंने देश की शान पहलवान बेटियों का समर्थन करते हुए ब्रजभूषण सिंह की जल्द ही गिरफ्तारी करने की मांग की है। बैठक में पूर्व प्रधान वीर सिंह, सुरेश राणा, बिरेन्द्र सिंह, यशपाल सिंह, महेशपाल राणा, अनिल, कृष्णपाल, विक्रांत जटराणा, जितेंद्र, अमरपाल, सन्नी आदि उपस्थित रहे।