नई दिल्ली, 15 अगस्त 2023 (यूटीएन)। स्वतंत्रता दिवस पर पहली बार स्वदेशी गनों से 21 तोपों की सलामी दी गई. देश आज 77वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है. देश 77वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है. हर साल की तरह स्वतंत्रता दिवस पर इस बार भी 21 तोपों की सलामी दी गई, लेकिन यह पहली बार है जब स्वदेशी तोपं से सलामी दी गई.
स्वतंत्रता दिवस पर इसका प्रमाण भी देखने को मिला कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ के सपने को साकार करते हुए देश रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने की राह पर कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है. इस साल स्वदेशी 105 एमएम लाइट फील्ड गनों का इस्तेमाल किया गया.
विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |