नई दिल्ली, 15 अगस्त 2023 (यूटीएन)। पीएम मोदी ने अपने 90 मिनट के भाषण के दौरान तमाम जरूरी मुद्दों का जिक्र किया और कहा कि ये कालखंड ही अगले हजार साल का इतिहास तय करेगा. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सुप्रीम कोर्ट का भी जिक्र किया, जिसके बाद सामने बैठे सीजेआई डीवी चंद्रचूड़ ने हाथ जोड़कर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया.
*सुप्रीम कोर्ट में भी मातृभाषा पर जोर*
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी मातृभाषा के बारे में बात कर रहे थे. उन्होंने कहा, “हमने मातृभाषा में पढ़ाने पर बल दिया है. मैं भारत के सुप्रीम कोर्ट का भी धन्यवाद करता हूं, कि भारत के सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अब जो वो जजमेंट देंगे, उसका जो ऑपरेटिव पार्ट होगा, वो जिस भाषा में अदालत में आया है उसी भाषा में उपलब्ध होगा.” पीएम मोदी के ऐसा कहने के बाद सीजेआई चंद्रचूड़ ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन स्वीकार किया.
विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |