खेकड़ा, 18 जुलाई 2025 (यूटीएन)। श्रावण मास के चलते चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान खेकड़ा रेलवे स्टेशन शुक्रवार को हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। हजारों शिवभक्त कांवड़ लेकर हरिद्वार की ओर रवाना हो रहे हैं, ऐसे में रेलवे स्टेशन पर पुलिस और अर्धसैनिक बल पूरी मुस्तैदी से व्यवस्था में लगे हैं।
हरिद्वार जाने वाली ट्रेनों की निगरानी के लिए यूपी पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान भी खेकड़ा रेलवे स्टेशन पर तैनात किए गए हैं। सुरक्षा के साथ सेवा भाव का उदाहरण पेश करते हुए पुलिसकर्मी न केवल कांवड़ियों को ट्रेन में चढ़ने में मदद कर रहे हैं,
बल्कि उनकी कांवड़ को ट्रेन की खिड़कियों से सुरक्षित तरीके से बांधने में भी सहयोग कर रहे हैं। हर रोज सैकड़ों कांवड़िए बस और ट्रेनों से हरिद्वार की ओर रवाना हो रहे हैं। भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित कराने के लिए स्टेशन पर पुलिसकर्मी लगातार सक्रिय हैं।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक )