खेकड़ा, 17 जुलाई 2025 (यूटीएन)। कस्बे के पाठशाला रोड स्थित ग्रामीण बिजलीघर कार्यालय में गुरुवार से शुरू हुए तीन दिवसीय मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर में पहले ही दिन बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान शिविर में 75 उपभोक्ताओं के बिलों का समाधान करते हुए 4 करोड़ 60 लाख की राजस्व वसूली की गई।
बता दें कि, यह शिविर, बिजली विभाग की ओर से उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान और बकाया वसूली के उद्देश्य से लगाया गया है जिसमें नए कनेक्शन, लोड वृद्धि, खराब मीटर, बिल संशोधन, विद्युत चोरी, विधा परिवर्तन और राजस्व निर्धारण जैसी समस्याओं को प्राथमिकता से सुना गया। जेई राजीव कुमार ने जानकारी दी कि, शिविर में बड़ी संख्या में उपभोक्ता पहुंचे और विभाग द्वारा उनकी शिकायतों का निस्तारण करते हुए करोड़ों की वसूली की गई।
बताया कि शिविर शुक्रवार और शनिवार को भी आयोजित होगा, जिसमें शेष उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी जाएंगी। शिविर में अधीक्षण अभियंता आरसी यादव (बागपत), अधिशासी अभियंता राजीव कुमार श्रीवास्तव (लखनऊ), अधिशासी अभियंता हरिओम पंवार (खेकड़ा), ओएसडी प्रताप और उपखंड अधिकारी राजीव कुमार शर्मा सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। कस्बे के उपभोक्ताओं ने विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |