खेकड़ा, 17 जुलाई 2025 (यूटीएन)। कस्बे के मुख्य प्रवेश मार्ग यानि पाठशाला रोड का निर्माण कार्य बारिश की पहली ही फुहार में धारोधार होता सा दिखाई देने लगा के है। लोग इसके निर्माण पर भी सवाल उठाने लगे हैं, क्योंकि बारिश होते ही सड़क पर कई स्थानों पर गड्ढे उभर आए, जिससे निर्माण में मानकों की अनदेखी उजागर हो गई। हालात बिगड़ते देख गड्ढों को आनन-फानन में फिर से भरवाया गया, लेकिन इससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
बता दें कि यह निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराया जा रहा है, जो पहले ही विवादों में घिरा हुआ था। ग्रामीण , बिजलीघर के सामने बनाए गए गहरे नाले को लेकर पहले से ही आपत्ति जता रहे थे और अब बारिश में रोडी उखड़ने या बह जाने से, इसकी गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
स्थानीय समाजसेवियों में अनुज कौशिक, डा मनोज धामा, हर्ष भारद्वाज, दीपक शर्मा आदि ने आरोप लगाया कि, ठेकेदार मानकों को ताक पर रखकर निर्माण कार्य करा रहा है। बताया कि जिले के अधिकारी इस समय पुरा महादेव मेले में व्यस्त हैं, जिसका लाभ उठाकर निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है।
समाजसेवियों ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि जल्द हस्तक्षेप नहीं किया गया, तो यह सड़क जल्दी ही जर्जर हो जाएगी और लोगों को फिर से भारी परेशानी झेलनी पड़ेगी।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |