बागपत,16 जुलाई 2025 (यूटीएन)। जनपद बागपत में 22 जुलाई तक भूजल सप्ताह का हुआ शुभारंभ । मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव द्वारा विकास भवन से हरी झंडी दिखाकर भूजल रथ की रवानगी की गई , जो जनपद में 16 जुलाई से 22 जुलाई के मध्य प्रत्येक ग्राम पंचायत में जाकर ग्राम पंचायत जागरूकता अभियान चलाएगी ।
इस कार्यक्रम में नोडल अधिकारी अटल भूजल योजना सर्वेश कुमार, सहायक अभियंता लघु सिंचाई डालचंद, अमित कुमार देशवाल अवर अभियंता लघु सिंचाई, अमित कुमार श्रीवास्तव आईईसी एक्सपर्ट, घनेंद्र सिंह एग्रीकल्चर एक्सपर्ट, समस्त ब्लlक कोऑर्डिनेटर एवं डीआईपी प्रतिनिधि राहुल शर्मा, अंजली नैन, अमित कुमार द्वारा प्रतिभाग किया गया l
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |