खेकड़ा,16 जुलाई 2025 (यूटीएन)। गांव सुन्हैड़ा स्थित प्राचीन शिव मंदिर में दानपात्र से अज्ञात चोरों द्वारा धनराशि चुराने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा श्रद्धा से डाले गए दान की राशि पर चोरी करना निंदनीय कृत्य है।
घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। ग्रामीणों ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है ,ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |