खेकड़ा,14 जुलाई 2025 (यूटीएन)। सोमवार को खेकड़ा में मोबाइल रिटेलर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें बुधवार की साप्ताहिक बंदी और ग्राहकों द्वारा की जा रही दबंगई व झूठे मुकदमों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में खेकड़ा के सभी प्रमुख मोबाइल दुकानदार उपस्थित रहे।
बैठक में रिटेलर्स ने बताया कि पिछले एक महीने से सभी मोबाइल रिटेलर बुधवार को अपनी-अपनी दुकानें बंद रख रहे हैं, लेकिन कुछ इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार अपनी दुकानें खोल रहे हैं, जिससे ग्राहक एलईडी और अन्य प्रोडक्ट लेने सीधे इलेक्ट्रॉनिक दुकानों की ओर रुख कर लेते हैं। इससे मोबाइल रिटेलर्स को आर्थिक नुकसान होता है। इस पर सहमति बनी कि,सभी इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों को भी मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन में शामिल किया जाए ताकि साप्ताहिक अवकाश को लेकर एक समान नीति अपनाई जा सके और प्रशासन भी इस पर उचित कार्रवाई कर सके।
ऑल इंडिया मोबाइल एसोसिएशन पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष कुलवंत भारद्वाज ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यदि कोई ग्राहक दुकानदार से दुर्व्यवहार करता है या झूठे आरोप लगाकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराता है, तो सभी दुकानदारों को एकजुट होकर उसका सामना करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि कई बार ग्राहक मोबाइल फाइनेंस कराते हैं और किस्त न चुकाने पर उल्टा दुकानदार पर गाली-गलौज और झूठे केस में फंसाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि, यदि सभी दुकानदार एकजुट रहे तो कोई भी उन्हें झूठे केस में नहीं फंसा सकता। बैठक में लक्ष्य, पुनीत, सूर्या, पवन, पुष्पेन्द्र, अक्षय, अंकुर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |