बागपत,14 जुलाई 2025 (यूटीएन)। जिलाधिकारी अस्मिता लाल के निर्देशन में सहायक खाधआयुक्त देवेंद्र पाल के पर्यवेक्षण में श्रावण मास में पुरा महादेव मंदिर पर लगने वाले ऐतिहासिक मेले को लेकर और आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरीके का कोई भी खाद्य सामग्री ओवर रेट और खाद्य सामग्री की शुद्धता के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अभियान चलाया और रेट लिस्ट लगवाई।
पुरा महादेव मंदिर एवं कावड़ मार्गो पर स्थित होटल, ढाबा रेस्टोरेंट एवं फल विक्रेताओ का निरीक्षण कर रेट लिस्ट ,फूड सेफ्टी कनेक्ट एप तथा खाद्य लाइसेंस चस्पा कराया गया तथा भंडारों के संचालकों एवं खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य सुरक्षा के मानकों से अवगत कराते हुए खाद्य पदार्थों को स्वच्छता से तैयार करने एवं वितरित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही मौके पर उपस्थित आम जनमानस को भी खाद्य सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया।
सहायक आयुक्त (खाद्य), डीपी सिंह द्वारा गठित खाद्य सुरक्षा टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी यज्ञदत्त आर्य , अंकिता श्रीवास्तव एवं नेहा चौधरी मौके पर उपस्थित रही।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |