बागपत, 14 जुलाई 2025 (यूटीएन)। वित्तीय अनियमितता के आरोप में जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने सरूरपुर कला गांव की ग्राम प्रधान राकेश देवी के वित्तीय अधिकारों पर रोक लगा दी है। इस कार्रवाई के विरोध में आज दर्जनों ग्राम प्रधानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया तथा वित्तीय अधिकार बहाली की मांग की।
प्रदर्शनकारी ग्राम प्रधानों का कहना है कि, वाटर कूलर खरीद में प्रधान द्वारा कोई अनियमितता नहीं हुई है। उनका तर्क है कि ,बाजार में अलग-अलग कंपनियों के वाटर कूलर अलग-अलग कीमतों पर उपलब्ध हैं।
आरोप लगाया कि , ऐसे में सिर्फ ग्राम प्रधानों को निशाना बनाया जा रहा है, जबकि अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाए गए वाटर कूलर की जांच नहीं की जा रही है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |