हरदोई,14 जुलाई 2025 (यूटीएन)। आज श्रावण के प्रथम सोमवार को जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक ने विकास खण्ड बावन के सकाहा शिव मंदिर में मेले और काँवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को देखने पहुँचे। उन्होंने मेले में आये हुए लोगों से बात की। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेला स्थल पर साफ सफाई की व्यवस्था चाक चौबंद रखी जाये। पेयजल की व्यवस्था निर्बाध रखी जाये।
मेले में आने वाले भक्तों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाये। मेले में भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था सुचारु रखी जाये। मेला स्थल पर मेडिकल टीम की तैनाती रखी जाये। एम्बुलेंस की व्यवस्था रखी जाये। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही न की जाये। पुलिस टीम लगातार अपने तैनाती स्थल पर मुस्तैद रहें। इस अवसर पर सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
हरदोई-स्टेट ब्यूरो,(लव कुश सिंह) |