Wednesday, July 30, 2025

National

spot_img

पोर्टल पर प्राप्त सार्वधिक शिकायतों वाले ग्रामों में 15 से 18 जुलाई तक कैम्प लगाकर शिकायतों का निस्तारण कराया जायेगा:- अनुनय झा

जनरल डायरी में इंट्री की जायेगी साथ ही वापसी एवं टीम की प्रतिदिन की कार्यवाही भी जनरल डायरी पर अंकित की जायेगी और एक प्रति अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में प्रेषित की जायेगी।

हरदोई,14 जुलाई 2025 (यूटीएन)।  जिलाधिकारी अनुनय झा ने अवगत कराया है कि तहसील सदर के ग्राम सकाहा, खजुराहा, हरदोई सदर, गुलरिया, पाटकुआं, रारा, मझिया, वाजिदपुर, गोण्डाराव, खजुरहरा, हरदोई देहात, हरिहरपुर, तहसील बिलग्राम के ग्राम उल्लामऊ, जरौली शेरपुर, बाबटमऊ, बिलग्राम नगर, परचल रसूलपुर, भोगैतापुर, बघराई, तहसील शाहाबाद के ग्राम सराबर, शाहाबाद, तहसील सण्डीला के ग्राम बेनीगंज, कोथावां, गौरी कोथावां, अटवा, बहुती, तहसील सवायजपुर के ग्राम अर्जुनपुर की पोर्टल पर सर्वाधिक शिकायतें पायी गयी है और इन ग्रामों में सम्बन्धित नायब तहसीलदार, थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में 15 से 18 जुलाई 2025 तक कैम्प लगाकर जनशिकायतों की सुनाई कर उनका मौके पर निस्तारण किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि कैम्प में नायब तहसीलदार, थानाध्यक्ष के अलावा क्षेत्रीय राजस्व निरक्षक व एक अन्य राजस्व निरीक्षक, क्षेत्रीय लेखपाल व एक अन्य लेखपाल, आवश्यक पुलिस बल मय महिला कान्सटेबिल तथा चकबंदी प्रक्रिया के अन्तर्गत आने वाले ग्रामों में सहायक चकबन्दी अधिकारी, चकबन्दी कर्ता एवं चकबन्दी लेखपाल उपस्थित रहेगें और कैम्प के दौरान प्रत्येक दिन टीमें संबंधित थाने से रवानगी होगी जिसकी जनरल डायरी में इंट्री की जायेगी साथ ही वापसी एवं टीम की प्रतिदिन की कार्यवाही भी जनरल डायरी पर अंकित की जायेगी और एक प्रति अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में प्रेषित की जायेगी।
उन्होने कहा कि कैम्पों में पैमाइश, सार्वजनिक रास्ता, चकरोड आदि पर अवैध कब्जा एवं अतिक्रमण, अंक्रमणीय से संक्रमणीय भूमिधर आदि शिकायतों का निस्तारण टीमों द्वारा कराया जायेगा और समस्त प्रकरणों पर की गयी कार्यवाही की रिपोर्ट नायब तहसीलदार द्वारा सक्षम अधिकारी को प्रेषित की जायेगी और कैम्पों की समाप्ति के उपरान्त अधोहस्ताक्षरी द्वारा समस्त कार्यो की समीक्षा की जायेगी जिसमें सभी टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
 हरदोई-स्टेट ब्यूरो,(लव कुश सिंह) |

International

spot_img

पोर्टल पर प्राप्त सार्वधिक शिकायतों वाले ग्रामों में 15 से 18 जुलाई तक कैम्प लगाकर शिकायतों का निस्तारण कराया जायेगा:- अनुनय झा

जनरल डायरी में इंट्री की जायेगी साथ ही वापसी एवं टीम की प्रतिदिन की कार्यवाही भी जनरल डायरी पर अंकित की जायेगी और एक प्रति अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में प्रेषित की जायेगी।

हरदोई,14 जुलाई 2025 (यूटीएन)।  जिलाधिकारी अनुनय झा ने अवगत कराया है कि तहसील सदर के ग्राम सकाहा, खजुराहा, हरदोई सदर, गुलरिया, पाटकुआं, रारा, मझिया, वाजिदपुर, गोण्डाराव, खजुरहरा, हरदोई देहात, हरिहरपुर, तहसील बिलग्राम के ग्राम उल्लामऊ, जरौली शेरपुर, बाबटमऊ, बिलग्राम नगर, परचल रसूलपुर, भोगैतापुर, बघराई, तहसील शाहाबाद के ग्राम सराबर, शाहाबाद, तहसील सण्डीला के ग्राम बेनीगंज, कोथावां, गौरी कोथावां, अटवा, बहुती, तहसील सवायजपुर के ग्राम अर्जुनपुर की पोर्टल पर सर्वाधिक शिकायतें पायी गयी है और इन ग्रामों में सम्बन्धित नायब तहसीलदार, थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में 15 से 18 जुलाई 2025 तक कैम्प लगाकर जनशिकायतों की सुनाई कर उनका मौके पर निस्तारण किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि कैम्प में नायब तहसीलदार, थानाध्यक्ष के अलावा क्षेत्रीय राजस्व निरक्षक व एक अन्य राजस्व निरीक्षक, क्षेत्रीय लेखपाल व एक अन्य लेखपाल, आवश्यक पुलिस बल मय महिला कान्सटेबिल तथा चकबंदी प्रक्रिया के अन्तर्गत आने वाले ग्रामों में सहायक चकबन्दी अधिकारी, चकबन्दी कर्ता एवं चकबन्दी लेखपाल उपस्थित रहेगें और कैम्प के दौरान प्रत्येक दिन टीमें संबंधित थाने से रवानगी होगी जिसकी जनरल डायरी में इंट्री की जायेगी साथ ही वापसी एवं टीम की प्रतिदिन की कार्यवाही भी जनरल डायरी पर अंकित की जायेगी और एक प्रति अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में प्रेषित की जायेगी।
उन्होने कहा कि कैम्पों में पैमाइश, सार्वजनिक रास्ता, चकरोड आदि पर अवैध कब्जा एवं अतिक्रमण, अंक्रमणीय से संक्रमणीय भूमिधर आदि शिकायतों का निस्तारण टीमों द्वारा कराया जायेगा और समस्त प्रकरणों पर की गयी कार्यवाही की रिपोर्ट नायब तहसीलदार द्वारा सक्षम अधिकारी को प्रेषित की जायेगी और कैम्पों की समाप्ति के उपरान्त अधोहस्ताक्षरी द्वारा समस्त कार्यो की समीक्षा की जायेगी जिसमें सभी टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
 हरदोई-स्टेट ब्यूरो,(लव कुश सिंह) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES