बागपत,14 जुलाई 2025 (यूटीएन)। थाना क्षेत्र के सिसाना गांव में एक ट्रेक्टर पलटने से हुए दर्दनाक हादसा में किसान की दबने से मौत हो गई। बताया गया कि,खेत में धान के लिए जुताई करते समय ट्रैक्टर के अचानक पलटने से किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान हरियाणा निवासी योगेंद्र के रूप में हुई है।
घटना उस समय हुई जब योगेंद्र अपनी बहन के खेत में धान की रोपाई से पहले रोटावेटर से जुताई कर रहा था। अचानक से ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह खेत में पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से योगेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
इस दौरान आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने जैसे ही हादसा देखा, वे तुरंत मदद के लिए दौड़ पडे। स्थानीय लोगों ने भी मिलकर योगेंद्र को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला और अस्पताल ले गए,लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।हादसे की खबर मिलते ही पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय लोग परिवार को सांत्वना देने में लगे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |