बागपत,14 जुलाई 2025 (यूटीएन)। जनपद के ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थल श्री परशुरामेश्वर पुरा महादेव मंदिर पर सावन के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में जलाभिषेक किया। वहीं जिलाधिकारी अस्मिता लाल एवं पुलिस अधीक्षक सूरज राय ने प्रात: 8 बजे ही मंदिर परिसर में पहुंचकर दिनभर कैंप किया व व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने बताया कि, कांवड़ यात्रा एवं परशुरामेश्वर पुरा महादेव मंदिर पर जलाभिषेक एवं आगामी मेले को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इसबीच दोनों अधिकारियों ने मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग, स्वच्छता, पेयजल, चिकित्सा, सुरक्षा एवं विद्युत आपूर्ति जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा न हो।
उन्होंने मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत ड्रोन से की जा रही निगरानी का जायजा लिया और स्वच्छता पर विशेष जोर दिया। इस अवसर पर एडीएम पंकज वर्मा, मेला मजिस्ट्रेट भावना सिंह सहित संबंधित एसडीएम एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |