बागपत, 12 जुलाई 2025 (यूटीएन)। प्रदेश के गन्ना मंत्री लक्ष्मीनाराण चौधरी ने कहा कि बागपत शुगर मिल के विस्तारीकरण की डीपीआर तैयार हो गई है। इसका कार्य 2027 तक पूरा होगा। जब आप मतदान करोगे, तब मिल की पेराई क्षमता 50 हजार क्विंटल प्रतिदिन हो जाएगी। इसमें एथनॉल का प्लांट भी लगेगा, जो 90 किलोलीटर का होगा। इसके लिए 688 करोड़ रुपये का प्रावधान कर दिया गया है।
मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने शनिवार को बागपत शुगर मिल में किसान सम्मेलन में संबोधित करते हुए कहा कि, यदि मलकपुर चीनी मिल का भुगतान नहीं होगा, तो जितने गांव के किसान चाहेंगे, उनका गन्ना केंद्र दूसरे मिल से जोड़ देंगे। ऐसा पूरे प्रदेश में किया जा सकता है। कहा कि, बागपत मिल पर भी 25 करोड़ रुपये है, जो अगले सप्ताह तक किसानों को मिल जाएंगे। कहा कि हमारे सामने पहले किसानों का हित है।
चौधरी चरण सिंह कहते थे कि, किसान मालदार है तो मजदूर व व्यापारी भी मालदार होगा। किसान मालदार होगा तो बेटी की शादी में बाइक व कार भी देगा। उन्होंने कहा, योगी आदित्यनाथ किसान हैं और वह पूरी तरह किसानों के लिए समर्पित हैं। हमारे पास बंटवारे के बाद दो-चार एकड़ जमीन है, मगर उन पर भी 1500 एकड़ का एक ही फार्म है, इसलिए वह हमसे भी बड़े किसान हैं। मंत्री ने कहा कि, चौधरी चरण सिंह का ऋण किसान बिरादरी कभी नहीं उतार सकती। देश में किसान का सम्मान उनकी देन है।
उन्होंने कहा कि सभी की केवल किसान बिरादरी है, इसलिए किसानों में जाति के नाम पर फूट नहीं पडनी चाहिए। सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांवड़ पर राकेश टिकैत के बयान के बारे में जानकारी से इंकार करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा धार्मिक है और युगों से चल रही है। यह सभी सनातन व अन्य धर्मों के मानने वाले हैं, सभी लोग कांवडिय़ों की सेवा करते हैं। भारत की संस्कृति में सनातन की रक्षा की गई है, इसलिए यहां किसी की हिम्मत नहीं हुई कि एक मंदिर की ईंट भी तोड़ सके। किसानों की सभी मांग पूरी होंगी।
बागपत से विधायक व किसान सम्मेलन के संयोजक योगेश धामा ने कहा कि मिल के विस्तारीकरण की हमारी पुरानी मांग थी। रमाला मिल का विस्तारीकरण हो गया और अब बागपत मिल का भी जल्द विस्तार हो जाएगा। 2017 से पहले बागपत की स्थिति काफी खराब थी। छपरौली विधानसभा में कोई काम नहीं हुआ था। पुरामहादेव या चमरावल रोड हो, सभी पर कार्य कराया गया। राज्यमंत्री केपी मलिक ने कहा कि बागपत में सरकार काफी कार्य करा रही है। यह विकास कार्य आगे भी जारी रहेंगे। किसानों की सभी मांग भी पूरी होंगी। भाकियू जिलाध्यक्ष प्रताप गुर्जर ने कहा कि गन्ने का दाम 100 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ना चाहिए।
गन्ना भुगतान होना चाहिए और बागपत मिल का दोहरीकरण कराया जाए। इसी तरह पूर्व विधायक साहब सिंह ने कहा कि कई साल से मिल के दोहरीकरण की घोषणा हो रही है, मगर नहीं हो रहा। इसका दोहरीकरण जरूर होना चाहिए। बहुत बार घोषणा होती है कि भुगतान पंद्रह दिन में मिलेगा, मगर ऐसा नहीं हो रहा। इसकी व्यवस्था कराई जानी चाहिए। मंत्री को गदा व हल भेंट करके किया सम्मान किसान सम्मेलन में आयोजक योगेश धामा ने गन्ना मंत्री लक्ष्मीनाराण चौधरी को पहले पगड़ी पहनाई और इसके बाद गदा देकर सम्मान किया। इसके अलावा बिंदू खलीफा, गौरव यादव, सुभाष मलिक, नीटू नैन बोक्का, अजय शर्मा पवीण आदि ने मंत्री को हल भेंट किया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |