बिनौलो, 12 जुलाई 2025 (यूटीएन)। रालोद सांसद डा राजकुमार सांगवान रविवार शाम बिनौली व सिरसली गांव पहुंचे, जहां उन्होंने हरियाणा के बहालगढ़ के पास नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में मारे गए मृतकों के स्वजन के साथ दुख साझा कर सांत्वना दीं। रालोद सांसद डा राजकुमार सांगवान सबसे पहले जनपद के बिनौली गांव में बहालगढ़ के पास सड़क हादसे में मारे गए प्रिंस धामा के घर पहुंचे।
जहां उन्होंने मृतक के पिता रविंद्र धामा को ढांढस बंधाया। इसके बाद आदित्य तोमर के घर जाकर पिता जितेंद्र तोमर व स्वजन को सांत्वना दी। इसी क्रम में सिरसली गांव में सचिन तोमर के घर जाकर स्वजन के साथ दुख साझा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, हादसे में तीन हौनहार युवकों की मौत होना बहुत दुखद है। उधर रालोद प्रांतीय सचिव रणबीर सिंह दहिया ने भी मृतकों के स्वजन को सांत्वना दीं।
इस दौरान राजू तोमर, उपेन्द्र प्रधान, सुरेन्द्र प्रधान, गुल्लू प्रधान, अरविन्द तोमर, श्रीपाल प्रधान आदि मौजूद रहे। फ़फ़क पड़े प्रिस के पिता रविंद्र बहालगढ़ के पास नेशनल हाईवे पर हुए सडक हादसे में बिनौली के प्रिंस धामा की मौत हो गई थी। प्रिंस अपने पिता की इकलौती संतान थे। रविवार शाम जब सांसद डा राजकुमार सांगवान सांत्वना देने पहुंचे, तो प्रिंस के पिता रविंद्र फ़फ़क पड़े। सांसद ने किसी तरह उनको ढांढस बंधाया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |