खेकड़ा, 12 जुलाई 2025 (यूटीएन)। दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर हुए दर्दनाक हादसे में अज्ञात वाहन ने एक अज्ञात युवक को टक्कर मारकर कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही खेकड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी।
पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष है। वह जींस की पैंट और टी-शर्ट पहने हुए था।शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को लावारिस मानते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेज दिया। पुलिस अज्ञात वाहन व मृतक की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |