खेकड़ा, 12 जुलाई 2025 (यूटीएन)। लम्बे इंतजार के बाद कस्बे के पाठशाला मार्ग का इन दिनों नवनिर्माण हो रहा है। निर्माण कार्य पर अनुभवी नागरिकों की पैनी नजर है। उनके अनुसार कई स्थानों पर सडक नाले से नीचे बना दी गई है। इससे जलभराव का अंदेशा बराबर बना रहेगा, वहीं आसपास रहने वाले लोगों को यह डर फिर से सताने लगा है तथा जिलाधिकारी से समाधान कराने की मांगे की है।
इन दिनों कस्बे के मुख्य प्रवेश मार्ग पाठशाला रोड का नवनिर्माण हो रहा है, जिसकी रोड तो पीडब्ल्यूडी विभाग बना रहा है, जबकि पानी निकासी के लिए नाला नगरपालिका बना रही है। इसमें बीच स्थान पर सडक, नाले से नीची बना दी गई है। नाला करीब दो फुट ऊंचा दिखाई दे रहा है, जिससे पानी निकासी की समस्या फिर खडी होने का डर सताने लगा है।समाजसेवी एड हर्ष भारद्धाज, अनुज कौशिक, दीपक शर्मा, महेश नरेश आदि का कहना है कि, जलभराव के चलते ही सडक को नाले से ऊंचा बनाने की योजना पर काम हुआ था। अब पानी की निकासी का संकट फिर बनेगा।
उन्होने जिलाधिकारी से मौका मुआयना कराकर समाधान कराने की मांग की है। नगरपालिका के ईओ हरिलाल पटेल ने बताया कि, नाला पाठशाला की ओर से बसई नाले की ओर ढलान के अनुसार बनाया गया है। उसे कही से भी नीचे नहीं किया जा सकता था। अभी दूसरी ओर भी नाला बनना है। पानी निकासी की समस्या नही आने दी जाएगी। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन अतुल कुमार का कहना है कि, कुछ स्थानों पर मार्ग को अधिक ऊंचा नहींं किया जा सकता। फिर भी पानी की निकासी के लिए नाले की दीवार से रास्ते बना दिए जाएंगे। जलभराव नही होगा।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |